मानव तस्करी के आरोप में राजु हुए गिरफ्तार

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ जून ।
नेपाल पुलीस केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो ने मानव तस्करी के आरोप में बागलुङ के ४१ वर्षीय जेसन श्रीश उर्फ ‘राजु’ को सामाखुशी से गीफ्तार करके साझा किया है ।
गीरफ्तार होनेवाले श्रीश लोगों को गैरकानूनी तरीके से अमरीका ,कनाडा ,भारत, सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड लगायत देशों में भेजतें थे ।
श्रीश के ऊपर मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है और जिÞला अदालत काठमाडू से सात दिनों की मियाद लेकर छानबीन की जा रही है ।
मानव तस्करी आईन , २०६४ की दफा ३ और ४ के कसूर अनुसार मानव तस्करी करनेवाले लोगों के लिए बीस वर्ष कैद और दों लाख रुपए जुर्माने की व्यवस्था हैं ।
इसीतरहा, अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग की टोली ने आज ललितपुर महानगरपालिका के खरिदार राजेन्द्र नेमकुल और ललितपुर महानगरपालिका वार्ड नं. १५ के मध्यस्थकर्ता कृष्ण बोगटी को ७० हजार रुपए की रीश्वत सहित हिरासत में लीया हैं ।
Leave a Reply