माहेश्वरी महिला मंच का स्वास्थ्य शिविर में 500 लोगो का स्वास्थ्य जांच

बिराटनगर, नेपाल । माहेश्वरी महिला मंच बिराटनगर तत्ववाधान में गुरुवार को कटहरी गाऊपालिका में बॉडी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया । बिराट नर्सिंग होम के प्राविधिक सहयोग में आयोजित शिविर में ग्रामीण इलाका के लगभग 500 लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराया। मंच की अध्यक्ष श्रीमती रीता माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में डॉ सुशील तापड़िया , प्रधानाध्यापक दिलीप माझी सक्रिय रह सेवा दिया । आयोजक ने बताया कि शिविर का महत्व इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि शहरों में स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण आसानी से उपलब्ध हो जाते है लेकिन गांव में समस्त सुविधाएं एव साधारण ब्यक्तियों के लिये अत्यन्त ही दुश्कर होती है।
स्वास्थ्य परीक्षण में स्त्री व प्रसूति, स्किन व यौन,नवजात शिशु,नाक कान एव गले के डॉक्टर की टीम के साथ ही फिजिसियन डॉक्टर, अल्ट्रासाउंड,ई.सी.जी.,ब्लड शुगर का चेकअप किया गया ।
प्रमुख अतिथि में कटहरी गाँव पालिका के अध्यक्ष रामकुमार कामत,माहेश्वरीसमाज बिराटनगर के उपाध्यक्ष नन्द किशोर राठी,विराट नर्सिंग होमके प्रशासन प्रमुख अमित कुशवाहा के साथ वार्ड नं 1 के अध्यक्ष कपुर लाल माझी एव सदस्य मुन्ना रघुवंशी ने भी शिविर में मौजूद हो सक्रिय सहयोग किया ।
। कार्यक्रम का सफल संचालन में संयोजक श्रीमती अर्चना तापड़िया सहसंयोजक अमिता पेड़ीवाल तथा मंच संचालन पूनम राठी कर रही थी । इस मौके पर
समाज के गणमान्य लोग मोहनलाल शर्मा ,नंदकिशोर राठी,राजेश लखोटिया, आनंद मारु, रचना राठी,जित्तेन्द्र राठी,कंचन मुंद्रा, सरिता लखोटिया ,बजरंग बाहेति ,चम्पालाल राठी, अभिताभ माहेश्वरी,घनश्याम राठी,शिव परतानी एवम महिला मंच की सभी सदस्यगण मौजूद थे ।
Leave a Reply