मिथिलाञ्चल में मधुश्रावणी त्योहार की रौनक, जानिए क्यों मनाई जाती हैं मधुश्रावणी

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जुलाई ।
जनकपुरसहित समूचे मिथिलाञ्चल में मधुश्रावणी त्योहार की रौनक छाई हुई है ।
हर साल सावन कृष्णपक्ष की पञ्चमी तिथि सावन शुक्ल तृतीया तक मिथिलाञ्चल क्षेत्र में मधुश्रावणी धूमधाम के साथ मनाई जाती है ।
सामाजिक और सांस्कृतिक परम्परा पर आधारित ये त्योहार वैवाहिक जीवन के पहले साल विवाहिताएँ विशेष तरह से मनाती हैं जबकि दूसरे साल से इस पर्व में सामान्यतया उपवासपूर्वक कथा सुनने की परंपरा है ।
Leave a Reply