मुख्यमन्त्री राउत की अभिव्यक्ति देशभक्ति से भरा हैः यादव

काठमांडू, १७ मई । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल भ्रमण के दौरान प्रदेश नं. २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत द्वारा व्यक्त अभिव्यक्ति में देशभक्ति की भावना से भरा है । उनका मानना है कि प्रदेश में जो राजनीतिक विभेद और असमानता है, उसके बारे में भारतीय प्रधानमन्त्री को जानकारी देना स्वाभाविक है । विराटनगर में बिहिबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए अध्यक्ष यादव ने कहा कि मोदी भ्रमण के दौरान जनकपुर में केन्द्र सरकार की ओर से गलती और कमजोरियां हुई है, प्रदेश सरकार से नहीं ।
इसीतरह अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने ही आज भी संघीयता के नाम में पूरे देश में शासन कर रहा है । उनका मानना है कि केन्द्र सरकार के कारण ही आज संघीयता संकट में है । अध्यक्ष यादव ने कहा कि संघीयता कार्यान्वयन के लिए प्रदेश सरकार का गठन हुआ है, लेकिन संघीयता की मूल मर्म के विपरित केन्द्र सरकार ही पूरे देश में शासन कर रहा है । अध्यक्ष यादव ने कहा– ‘आज प्रदेश सरकार को जो अधिकार, स्रोत–साधन मिल रहा है, उतना अधिकार तो पूर्व जिला पञ्चायत को मिलता था ।’
Leave a Reply