मुझे हटाए जाने का आरोप निराधार है : कुलमान घिसिङ

काठमांडू, १३ भाद्र ।
आज एक समाचार पत्र में ‘कुलमान घिसिङ को नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक से हटाया जा रहा है’ खबर छपी थी । कार्यकारी निर्देशक घिसिङ ने उक्त खबर को आधारहिन बतचाते हुए विज्ञप्ति मार्फत खण्डन किया है । विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि जो खबर मेरे बारे में प्रकाशित हुई थी, वह निराधार है ।
कार्यकारी निर्देशक घिसिङ का कहना है कि ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा सचिव लगायत ऊर्जा मंत्रालय तथा विद्युत प्राधिकरण के सभी कर्मचारी अभी ऊर्जा के क्षेत्र में तत्कालीन और दीर्घकालीन उद्देश्य को लेकर काम कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान ऊर्जा मन्त्री महेन्द्र बहादुर शाही के नेतृत्व में समग्र ऊर्जा क्षेत्र की पुनर्संरचना करके ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम हो रहा है ।
Leave a Reply