मोरंग पुलिस ने बालसंत श्रीनिवासाचार्य को 10 दिनों का पुलिस रिमांड पर लिया

माला मिश्रा, बिराटनगर । मोरंग पुलिस बालसंत श्रीनिवासाचार्य को जिला प्रशासन से 10 दिनों का रिमांड पर लिया है । उपरोक्त जानकारी देते हुए मोरंग एसपी अरुण कुमार बीसी ने पत्रकारों को बताया बालसंत पर आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है । बता दे कि आर्मस एक्ट के मामला प्रमाणित होने पर इस मामले में एक साल का सजा और एक लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान है । फिलहाल मोरंग पुलिस मामले का अनुसंधान में जुट गया है ।
Leave a Reply