यह है मन्त्रिपरिषद् का निर्णय

काठमांडू, १० अप्रिल । मंगलबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने विभिन्न निर्णय किया है । प्राप्त समाचार अनुसार सरकार ने गरीब, सीमान्तकृत तथा लोपोन्मुख समुदाय के बालबालिकाओं को विद्यालय भर्ती के लिए आग्रह करते हुए ऐसे बालबालिकाओं को अभिभावकत्व ग्रहण के लिए आग्रह किया है । मन्त्री, विभिन्न राजनीतिक दल के पदाधिकारी, संघ, प्रदेश और स्थानीय तहों में क्रियाशील जनप्रतिनिधि, उद्योगी, व्यापारी, शिक्षाप्रेमी, अभिभावक संघ, राष्ट्रसेवक कर्मचारी, संचारकर्मी, नागरिक समाज आदि को सम्बोधन करते हुए सरकार ने यह आग्रह किया है । संचार तथा सूचना प्रविधि राज्यमन्त्री गोकुल बास्कोटा ने कहा है कि शिक्षा की अवसर से कोई भी बंचित न हो, इसीलिए यह आह्वान की गई है ।
इसीतरह मन्त्रिपरिषद् बैठक ने प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय के सचिव राजीव गौतम को कानुन, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्रालय में तबदला किया है । प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय में डिल्लीराज घिमिरे को बढुवा तथा पदास्थापन किया गया है । इसीतरह वित्तिय व्यवस्थापन के लिए विश्व बैंक से प्राप्त १० अर्ब रुपयां स्वीकार करने का निर्णय मन्त्रिपरिषद् बैठक ने किया है । नयां पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) और यातायात समिति नवीकरण न करने के संबंध में मन्त्रिपरिषद् ने कुछ भी नहीं कहा है । कहा जाता है कि आज ही दूबारा मन्त्रिपरिषद् बैठक कर इसके संबंध में भी निर्णय हो सकता है ।
Leave a Reply