यात्रियों को सहज सेवा देने के अब विमानस्थल २१ घंटे होगें संचालित

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मई ।
यात्रियों को सहज सेवा देने के लक्ष्य के साथ सरकार कल सोमवार से देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल को दैनिक २१ घंटा संचालित करने जा रही है ।
इससे पूर्व सरकार ने चौबीसों घंटे विमानस्थल को संचालन में लाने की बात कही बेशक थी लेकिन साधन–स्रोत के व्यवस्थापन, जनशक्ति आदि कारणों से तीन घंटा कम यानी कि २१ घंटे संचालन की तैयारी की गई है ।
इसीतरहा, वन तथा वातावरणमंत्री शक्तिबहादुर बस्नेत ने कहा सरकार कर्णाली प्रदेश को जड़ीबुटी का हब बनाने की योजना के साथ हम अपने काम को आगें बढ़ा रहें हैं।
कर्णाली प्रदेश के सांसदों के साथ सामूहिक मुलाकात करतें हुए उन्होंने कहा कर्णाली प्रदेश के जिÞलों में जड़ीबुटी खेती और प्रशोधन केन्द्र को बढ़ावा देतें हुए रारेजगारी का अवसर सिर्जीत किया जा सकता हैं ।
Leave a Reply