योजना आयोग के उपाध्यक्ष डा. वाग्ले द्वारा इस्तिफा

काठमांडू, १८ फरवरी । राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष डा. स्वर्णीम वाग्ले ने अपने जिम्मेदवारी से इस्तिफा दिया है । अपने ६ महिने कार्यकाल और काम संबंधी प्रतिवेदन के साथ उन्होंने प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को इस्तिफा पत्र दिया है । स्मरणीय है, हर वक्त सरकार परिवर्तन के बाद योजना आयोग के उपप्रमुख भी परिवर्तन किया जाता है । कहा जाता है कि नयां सरकार को अपने योजना मुताबिक काम करने के लिए पुराने उपप्रमुख को राजीनामा देना पड़ता है । यही कारण बताते हुए डा. वाग्ले ने भी इस्तिफा दिया है ।
इस्तिफा देने के बाद डा. वाग्ले ने पत्रकारों को बताया कि ६ महिना में योजना आयोग ने उल्लेखनीय काम किया है । उन्होंने कहा– ‘इस अवधि में पुनःसंरचना नीतिगत तथा योजना निर्माण एवं कार्यान्वयन, दीर्घकालीन विकास, आर्थिक सुधार, संघीयता में आयोग की भूमिका, विविध विषयों में तथ्यांक संकलन, भूकंप और दैवी प्रकोप प्रभाव मूल्यांकन, केन्द्रीय तथ्यांक विभाग की स्तरोन्नति के लिए काम आदि क्षेत्रों में आयोग ने काम किया है ।’ डा. वाग्ले ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में की गई महत्वपूर्ण काम को ३८ बुंदा में समेटकर प्रतिवेदन तैयार किया है और वह प्रधानमन्त्री ओली को दिया है ।
Leave a Reply