रथयात्रा सभ्य और भब्य रूप से शांतिपूर्ण सम्पन होने पर आभार

माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर में पिछले पांच दशक से लगातार निकलनेवाली ऐतिहासिक राधाकृष्ण रथ यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने बाले नेपाल प्रहरी ,सशस्त्र प्रहरी , नेपाली सेना , प्रशासन ,विभन्न सरकारी कार्यालय , नागरिक समाज , राजनीतिक दल , जनप्रतिनिधि , बिभिन्न सामाजिक संस्था ,सामाजिक कार्यकर्ता , उद्योगी ,व्यपारी , धार्मिक संस्था ,साधु संत , पेशाकर्मी , विद्यार्थी ,अविभावक को श्रीराधाकृष्ण रथ यात्रा मूल समिति के अध्यक्ष बाबुराजा ओझा ने एक बयान जारी कर सहयोग का प्रशंसा करते हुए आभार जताया है । जारी बयान में कहा है कि सभी के सहयोग से यह धार्मिक कार्यक्रम भब्य और सभ्य रूप में सम्पन हुआ है । उन्होंने कहा रथयात्रा के क्रम में शहर में लगभग पांच लाख श्रद्धालु मौजूद थे ऐसा भब्य आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन होना भी बड़ी बात है । उन्होंने समाज के हर तबके को पुनः आभार जताया ।
Leave a Reply