राज्य को डुबाने का निर्णय सरकार नें किया हैं : अध्यक्ष केपी ओली

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जनवरी ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने सरकार पर राज्य को डुबोने वाला निर्णय किए होने का आरोप लगाया है । पोखरा में आयोजित सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ की १३वीं साधारण सभा तथा राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा कि मौजूदा सरकार का किया हुआ कोई भी फैसला मान्य नहीं होगा ।
अध्यक्ष ओली ने कहा कि संशोधन के नाम पर देश पर दूरगामी असर डालने वाला और देश को विखंडित करने वाला निर्णय नहीं किया जा सकता । उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि नए कर्मचारियों को बहाल करने के समय ६० अरब रुपए खर्च करके अनुभवी हुए कर्मचारियों को सरकार स्वैच्छिक अवकाश देने पर तुली हुई है ।
Leave a Reply