राष्ट्रिय जनमोर्चा के अध्यक्ष चित्रबहादुर केसी ने कहा काँग्रेस वामगठबन्धन से चिन्तित न हाे

कपिलवस्तु–
पूर्व उपप्रधानमन्त्री एवं राष्ट्रिय जनमोर्चा के अध्यक्ष चित्रबहादुर केसी ने नेकपा एमाले अाैर नेकपा माओवादी केन्द्र के वामपन्थी दल मिलने से सबसे अधिक काँग्रेस मे भूकम्प अाने की टिप्पणी की है ।
चन्द्रौटा में सोमबार पार्टीद्वारा आयोजित चुनावी सभा का सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष केसी ने कहा कि काँग्रेस भ्रम की खेती कर रही है ।
राणा शासन अाैर राजतन्त्र हटाकर गणतन्त्र लानेवाली नेपाली जनता कम्युनिस्ट लाकर अधिनायकवाद काे नहीं स्वीकार करेगी । इसलिए उन्हाेंने काँग्रेस काे चिन्ता नही करने की सलाह दी है ।केसी स३ीयता के कट्टर विराेधी हैं ।
Leave a Reply