राष्ट्रीयसभा में कांग्रेस की ओर से सरिता प्रसाई प्रमुख सचेतक

काठमांडू, १२ जून । राष्ट्रीयसभा में नेपाली कांग्रेस की ओर से प्रमुख सचेतक में सरिता प्रसाई मनोनित हुई है । नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के मुख्य सचेतक बालकृष्ण खाँण के अनुसार पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा ने पार्टी की ओर से मंगलबार प्रसाई को प्रमुख सचेतक के रुप में नियुक्ति किया है । प्रसाई कांग्रेस पार्टी केन्द्रीय सदस्य हैं । वह प्रदेश नं. १ से राष्ट्रीयसभा सदस्य में विजयी हुई थी । झापा स्थायी निवासी प्रसाई पूर्व कृषि राज्यमन्त्री भी हैं ।
Leave a Reply