राष्ट्रीय सभा में विभिन्न विषयों पर प्रतिवेदन पेश

काठमांडू | आज हुए राष्ट्रीय सभा के बैठक में सांसदों ने समसामयिक विभिन्न बिषयों में धारणा व्यक्त की ।राष्ट्रीय सभा के मंगलवार हुई बैठक के शून्य समय मे बोलते हुए सदस्यों ने क्षेत्र गत समस्या में संबंधित निकाय का ध्यानाकर्षण कराया ।
राष्ट्रीय सदस्य शेर बहादुर कुंवर ने देश मे आयोजित तथा परियोजनाओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र आगे बढ़ाने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है ।
राष्ट्रीय सभा सदस्य राधेश्याम अधिकारी ने राष्ट्रीय शिक्षा आयोग द्वारा सरकार को दिये गए प्रतिवेदन सार्वजनिक करने की मांग की ।
राष्ट्रीय सदस्य चक्र प्रसाद स्नेही वाइड बड़ी विमान खरीद प्रकरण के विषय मे अध्ययन अनुसंधान के विषय मे सदन को जानकारी करवा कर कारवाही करने की मांग की ।
Leave a Reply