रेलो स्पेसेलिस्ट बाके एक्सेस सेन्टर में अवलोकन

नेपालगञ्ज,(बाके), पवन जायसवाल, २०७४ कार्तिक, ५ गते ।
बाके जिला की एक्सेस सेन्टर अवलोकन की साथ साथ बिद्यार्थियों के साथ अन्तक्रिया कार्यक्रम भी किया है ।
अमेरिकी राजदुतावास रेलो स्पेसेलिस्ट बिश्वराज गौतम ने अवलोकन करके विद्यार्थियों में रही समस्याए की साथ साथ पढाई की बारे में पूछताछ किये थे ।
वह कार्यक्रम को बाके जिला एक्सेस सेन्टर के फोकल पर्सन होमराज खड्का की सभापतित्व में सम्पन्न हुआ था कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में एक्सेस प्रोग्राम नेपाल के ब्यवस्थापक कुन्जरमणि गौतम और अतिथि के रुप में रहे नेल्टा बा“के के सचिव तर्क बहादुर खत्री रहें थे ।
इसी तरह रेलो स्पेसलिस्ट को अपनी एक्सेस सेन्टर में देखकर बिद्यार्थियों चकित हुये थे । विद्यार्थियों ने दर्जनौं प्रश्ने की थी और सहज तरीके से विद्यार्थियों को ह“स ह“स कर उत्तर रेलो स्पेसालिस्ट् ने दिया था ।
एकदम उपलब्धि मूलक अन्तक्रिया हुआ था और विद्यार्थियों ने बढी उत्साह पर्वक सहभागी हुये गे नेल्टा बा“के के सदस्य हेमन्तराज काफले ने जानकारी दी ।
Leave a Reply