लोतान्त्रिक शक्ति एक होने से और भी ज्यादा मजबुत होगी : उपप्रधानमंत्री गच्छदार

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ अक्टूबर ।
उपप्रधान एवं स्थानीय विकास मंत्री तथा नेपाली काँग्रेस के नेता बिजय कुमार गच्छेदार ने कहा की नेपाली काँग्रेस और लोकतान्त्रिक फोरम के बिच एकता होने से लोकतान्त्रीक शक्ति और भी ज्यादा मजबुत होगई हैं ।
नेपाली काँग्रेस मोरंग द्धारा मंगलवार बिराटनगर में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही । आगें उन्होंने देश के आर्थिक,सामाजीक विकास के लिए चुनाव को सफल बनानें का सभी से आग्रह किया ।
Leave a Reply