वाम गठबन्धन सरकार चलाने की रुपरेखा तैयार कर रहा है

काठमाडौँ– 14दिसम्बर
आर्थिक समृद्धि अाैर राजनीतिक स्थिरता के लक्ष्य के साथ प्रतिनिधिसभा अाैर प्रदेशसभा के निर्वाचन में लगे वाम गठन्धन ने सुविधाजनक बहुमत हासिल करने के साथ ही स्थिर सरकार चलाने की रुपरेखा तैयार करने लगे हैं ।
आगामी पाँच वर्ष स्थिर सरकार चलाने अल्पकालीन, मध्यकालीन अाैर दीर्घकालीन योजना साथ भौतिक पूर्वाधार का विकास, ऊर्जा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन तथा जडीबुटी क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता देकर कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है ।
भावी विकास के खाका के काम में संलग्न राष्ट्रिय योजना आयोग के पूर्वउपाध्यक्ष डा.युवराज खतिवडा अनुसार नियमित रुप में हाेने वाले बडे अाैर राष्ट्रिय रुप में महत्वपूर्ण आयोजना के अलावा वाम गठबन्धन की सरकार भौतिक पूर्वाधार के विकास में ज्यादा ध्यान देगी । गठबन्धन द्वारा चुनावी घोषणापत्र में समावेश आर्थिक समृद्धि के कार्यक्रम काे अब बनने वाली सरकार कार्यान्वयन करेगी।
Leave a Reply