वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ नयां कार्यसमिति द्वारा शपथ ग्रहण

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ में गोपाल केडिया के नेतृत्व में नयां कार्य समिति चयन किया गया है । गत पौष २७ गते सम्पन्न ४३वें साधारणसभा से संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमबार शपथ ग्रहण किया है । संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल केडिया के साथ सभी पदाधिकारी और सदस्यों को प्रमुख निर्वाचन अधिकृत बालमुकुन्द खरेल ने पद तथा गोपनियता का शपथ ग्रहण किए है ।
संघ के नवनिर्वाचित कार्य समिति में अध्यक्ष केडिया के साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल पटवारी, महासचिव माधव राजपाल, उद्योग सचिव अरविन्द अमात्य, वाणिज्य सचिव प्रेमचन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष रवीन्द्रकुमार वर्णवाल, सह–कोषाध्यक्ष गोविन्दप्रसाद साह हैं । नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल केडिया ने कहा कि पर्सा–बारा औद्योगिक करिडोर में जो समस्याएं है, उस को न्यूनीकरण करने के लिए वह काम करेंगे ।
Leave a Reply