वीरगंज में सिमा विवाद समाधान के लिए नेपाल-भारत उच्चस्तरीय बैठक

पर्सा के प्रमुख जिल्ला अधिकारी लोकनाथ पौडेल ने बताया कि बैठक में निर्माणाधीन सीमा स्तम्भ का मरम्मत, सम्भार तथा विवादित स्थल का पहिचान करके यथाशीघ्र समस्या समाधान करने पर विचार-विमर्श हुआ।
वीरगंज मनपा–१ छपकैया में जमीन कब्जा संबंधित विवाद में दोनों देश के उच्च पदाधिकारी द्वारा छानबिन हो रहा है। उक्त विवाद मे दोनों देश उच्च प्राथमिकता के साथ उच्चस्तरीय समिति द्वारा समस्या समाधान करने में लगे हुए हैं। प्रजिअ पौडेल ने बताया की वर्षा के कारण निर्माणधीन कार्य तथा मरम्मत कार्य रोककर, पुनः असोज से कार्य शुरु करने का सहमति हुआ।
सीमा समस्या समाधान के लिए नियमित बैठक अनुसार, वीरगंज में बैठक हुआ। पर्सा के प्रजिअ पौडेल के सभापतित्व में शुरु हुए बैठक में भारत पूर्वी चम्पारण के डिएम रमण कुमार, पश्चिम चम्पारण के डिएम डा. नीतीश गिवडे, पूर्वी र पश्चिम चम्पारण के एसपी उपेन्द्र शर्मा, जयन्त कान्त, बारा के प्रजिअ विजयनारायण मानन्धर, एसपी मीरा चौधरी, वन कार्यालय के पदाधिकारी, नापी प्रमुख की सहभागिता रही।
Leave a Reply