शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूटा

सिरहा, ८ मार्च । लाहान– ८ स्थित समता शिक्षा निकेतन के एक शिक्षक ने पीटपीट कर एक छात्र का हाथ तोड दिया है । कल बुधबारको तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र अनुराग साह को स्कुल के टीचर सुदिप चौधरी ने लाठी से पीटकर हड्डी तोड़ दिया है । पीड़ित बच्चा अनुराग साह अपने माता–पिता का एकलौता बेटा है । पिता पानीपुरी बेचकर अपने पत्नी और बच्चे के साथ जीवन गुजार रहे है । पिता आनन्द प्रसाद साह सिरहा के लक्ष्मीपुर पतारी गावपालिका में रहे पोखरभिन्डा ६ के रहने वाले है ।
साह अपने एक बेटे और दो बेटी के शिक्षा को ध्यान मे रखते हुवे कुछ वर्ष से पशुपति आदर्श उच्च मा.वि. के अधिनस्त रहे जमीन में अपना छोटा सा घर बना के रह रहे है । आनन्द प्रसाद साह का बेटा कुछ दिन से स्कुल मे अनुपस्थित था । गणित और नेपाली पढ़ाने वाले शिक्षक सुदिप चौधरी ने कारण जाने बेगैर ही उस बच्चे की पिटाई की, जिसके वजह से उसकी हाथ की हड्डी टुट गई । पारिवारिक स्रोत के अनुसार बच्चे के हाथ में बैन्डेज लगाया गया । उक्त स्कुल के प्रधानाध्यापक कमल थापा ने अपने शिक्षक के गल्ती पर अफसोस जताया है ।
Leave a Reply