श्रद्धालुओं नें मनाया गंगा दशहरा, तलाउ मे स्नान करनें बालों का लगी भिड

हिमालिनी डेस्क
जनकपुरधाम। २४ मई ।
आज श्रद्धालुओं नें गंगा दशहरा मना रहे हैं । गंगा धर्ती में अवतरित होने के स्मरण मे हर साल जेष्ठ महिना के दशमी तिथी के दिन मनाते आ रहें हैं । दशहरा पर्व मे जनकपुरधाम के ऐतिहासिक पोखरी दशरथ तलाउ मे नहानें की परम्परा हैं । गंगा दशहरा के दिन माता गंगा को याद करते हुए प्रार्थना करनी चाहिए। गंगाजी देवनदी हैं जो मनुष्यों को नित्य ही उनके भावनानुसार भक्ति और मुक्ति प्रदान करती हैं। वह मनुष्य मात्र के कल्याण के लिए धरती पर आई , धरती पर उनका अवतरण जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को हुआ।
Leave a Reply