संघीयता के संबंध में प्रधानमन्त्री ओली में अभी भी शंका हैः थापा

काठमांडू, ८ मार्च । नेपाली कांग्रेस के नेता तथा सांसद् गगन कुमार थापा ने दावा किया है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली में अभी भी संघीयता कार्यान्वयन हो पाएगा या नहीं, इसके संबंध में आशंका व्याप्त है । बुधबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सांसद थापा ने कहा– ‘नेपाल के लिए संघीयता अवसर और चुनौती दोनो है, प्रधानमन्त्री ओली जी में संघीयता के संबंध में अभी भी आशंका है, जो ठीक नहीं है ।’ उन्होंने आगे कहा– ‘आज मोहन विक्रम सिंह और कानूनविद् डा. भीमार्जुन आचार्य कह रहे हैं कि नेपाल में संघीयता दीर्घकालीन नहीं हो सकता । मैं चाहता हूं कि पाँच साल के बाद उन लोगों की कथन व्यावहारिक न हो जाए ।’
इसके लिए सजग रहने के लिए सांसद् थापा ने प्रधानमन्त्री ओली से आग्रह किया । उन्हों ने कहा– ‘और कोई दूसरे व्यक्ति संघीय व्यवस्था के विरुद्ध बोल सकते हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री को विरोध करने का कोई भी छूट नहीं है ।’
Leave a Reply