संविधान कार्यान्वयन में सरकार असफलः देउवा

चितनवन, १३ अक्टुबर । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि वर्तमान सरकार संविधान कार्यान्वयन में असफल हो रहा है । उनका मानना है कि संविधान उत्कृष्ट है, लेकिन सरकार उसको लागू करने में असफल है ।
शुक्रबार नेपाल प्रेस युनियन चितवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सभापति देउवा ने दावा किया कि सरकार प्रेस स्वतन्त्रता के ऊपर भी सरकार आक्रमण कर रहा है, जो निन्दनीय है । उनका आरोप है कि सरकार द्वारा लाया गया नयां मुलुकी ऐन नागरिक अधिकार के पक्ष में नही है । उन्होंने चेतावनी दिया दी कि नयां मुलुकी ऐन लागू की जाएगी तो कांग्रेस प्रतिवाद करेगी ।
Leave a Reply