संविधान संशोधन कर मधेशी जनता को अधिकार काँग्रेस देगी : प्रम देउवा

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ सितंबर ।
प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा ने कहा— “राष्ट्रीयता के नाम पर मधेश, पहाड़ और हिमालय के बीच की एकता को खंडित करने के प्रयास को नेपाली कांग्रेस किसी भी हालत में पूरा नहीं होने देगी ।”
आज जनकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि २ तिहाई बहुमत पहुँचाकर संविधान संशोधन कर मधेशी जनता की भावना को समेटने का प्रयास नेपाली कांग्रेस फिर करेगी । उनका कहना था कि समूचे देश को एकता के सूत्र में जोड़ने और सभी की भावनाओं की कद्र सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है ।
अपने पिछले भारत दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हर साल मधेश में बाढ़ और डुबान की समस्या को लेकर भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हुई थी भारत उच्च स्तरीय संयुक्त प्राविधिक समिति बनाकर समस्या के दीर्घकालीन समाधान के लिए सहमत है । साथ ही उन्होंने जल्द ही उच्च स्तरीय बाढ़ पीडित पुनस्र्थापना प्राधिकरण गठन की सरकार की सोच का जिक्र भी किया ।
Leave a Reply