संसदीय बोर्ड और कार्य सम्पादन समिति खारीज के लिए पौडल ने देउवा को दिया दबाव

काठमांडू, १५ जनवरी । नेपाली कांग्रेस के नेता रामचन्द्र पौडेल ने पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा को संसदीय बोर्ड और कार्य सम्पादन समिति खारेज करने के लिए दबाव दिया है । आइतबार प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में सम्पन्न कांग्रेस शीर्ष नेताओं की विचार–विमर्श कार्यक्रम में नेता पौडेल ने पार्टी सभापति तथा प्रधानमन्त्री के समक्ष यह मांग रखा है ।
पार्टी प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा के अनुसार उक्त बैठक में प्रदेश प्रमुख और प्रदेश की अस्थायी मुकाम चयन के संबंध में भी विचार–विमर्श हुआ है । लेकिन नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा है– ‘कांग्रेस में जो संसदीय बोर्ड और कार्य सम्पादन समिति हैं, वह विधान के विपरित है । मैंने उसको खारेज करने के लिए मांग रखा है । कांग्रेस में सुधार की आवश्यकता है । सुधार संसदीय बोर्ड और कार्य सम्पादन समिति खारेज से किया जा सकता है ।’
स्मरणीय है, नेपाली कांग्रेस के विधान अनुसार संसदीय बोर्ड में १४ सदस्य रहना चाहिए, लेकिन अभी २४ सदस्यीय संसदीय बोर्ड है । इसीतरह कार्य सम्पादन समिति भी २९ सदस्यीय है ।
Leave a Reply