सत्यनिरुपण तथा मेलमिलाप अायाेग की अवधि बढाने के लिए अध्यादेश

काठमाडौँ ५ जनवरी
आगामी महिना से समय समाप्त हाे रहे सत्य निरूपण तथा मेलमिलाप अाैर बेपता व्यक्ति के लिए बना छानबीन आयोग की समयावधि बढाने के लिए सरकार अध्यादेश ला रही है ।
द्वन्द्वपीडित काे न्याय दिलाने की मुख्य जिम्मेवारी पाए दाे आयोग की अवधि माघ २६ समाप्त हाे रहा है ।
संसद पूर्णता नहीं पाने की अवस्था में इसकी अवधि बढाने के लिए अध्यादेश लाया जा रहा है ।
शुक्रबार हुए मन्त्रिपरिषद् बैठक में इस विषय में भी विचार विमर्श किया गया ।
Leave a Reply