सभामुख महरा चीन भ्रमण में

काठमांडू, ८ सितम्बर । संघीय संसद् के सभामुख कृष्णबहादुर महरा चीन भ्रमण के लिए शुक्रबार ल्हासा की ओर गए हैं । वह ५ दिन चीन में रहेंगे । सभामुख महरा शुक्रबार चीन तिब्बत पर्यटन तथा सांस्कृतिक प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में सहभागी हुए हैं । उसके बाद उन्होंने तिब्बत सरकार के प्रमुख के साथ भी भेटवार्ता किया है ।
ल्हासा में में रहते वक्त सभामुख महरा ल्हासा में निर्माण होनेवाला नेपाली कन्सुलर का कार्यालय भी शिलान्यास कर रहे हैं । इसीतरह वह रसुवागढी और तातोपानी स्थित मितेरी पुल का उद्घाटन, ‘ट्रान्स हिमालय बेल्ट एण्ड रोड इन्टरनेशनल कोअपरेशन फोरम’ बैठक को सम्बोधन भी करेंगे सभामुख मरहा ।
भ्रमण टोली में सभामुख महरा के साथ नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के सांसद शान्तिमाया तामाङ, नेपाली कांग्रेस के रंगमती शाही, संघीय समाजवादी फोरम के उमाशंकर अरबरिया, राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के एकवल मियाँ और राष्ट्रीय जनमोर्चा के सांसद् दुर्गा पौडेल भी सहभागी हैं । सभामुख महरा भाद्र २६ गते स्वदेश वापस हो रहे हैं ।
Leave a Reply