सभी प्रकार के सिण्डिकेटों का अन्त्य करने के लिए गृहमंत्री थापा का निदेश

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मई ।
गृहमंत्री रामबहादुर थापा ने सभी प्रकार के सिण्डिकेटों का अन्त्य करने के हिसाब से अपने काम को आगे बढ़ाने का डिआईजी को निर्देश दिया है ।
मंत्रीस्तरीय निर्णय से बिभिन्न प्रदेशों के पुलीस प्रमुख, केन्द्रीय अनुसन्धान व्युरो के प्रमुख व महानगरीय पुलीस कार्यालय के निमित्त प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहें डिआईजीओं को मंत्रालय में निर्देश देतें हुए उन्होंने कहा अब किसी भी प्रकार का कोई सिण्डिकेट सरकार को स्वीकार्य नहीं होगा ।
उन्होंने भ्रष्टाचार और तस्करी को पुरी तरह से बन्द करने का पुलीस अधिकारीओंको निर्देश दिया । उन्होंने कहा देश में सुशासन कायम करना सरकरा की पहली प्राथमिका हैं ।
Leave a Reply