सरकारी पोशाक न पहनेवाले ५२१ कर्मचारियों को कारवाही के लिए सिफारिश

काठमांडू, १८ कार्तिक । निर्धारित सरकारी पोशाक न पहनेवाले और समय पर कार्यालय न आनेवाले ५२१ कर्मचारियों को विभागीय कारवाही के लिए सिफारिश किया गया है । राष्ट्रीय सतर्कता केन्द्र ने विहीबार सिंहदबार भीतर निरीक्षण कर यह सिफारिश किया है । कारवाही में पड़नेवाले सह–सचिव, उप–सचिव से सामान्य कर्मचारी तक हैं । उन लोगों के ऊपर विभागीय कारवाही करने के लिए सतर्कता ने शुक्रबार संबंधित मन्त्रालयों को पत्रकार किया है । यह समाचार आज की नयां पत्रिका दैनिक में है ।
निरीक्षण के क्रममें आउट ड्रेस और निर्धारित समय से लेट ऑफिस आनेवाले सह–सचिवों की संख्या १८ पाई गई है । अर्थ मंत्रालय, कृषि विकास मंत्रालय, युवा तथा खेलकुद मंत्रालय के सह–सचिवों की संख्या ज्यादा है । उन लोगों को हाजिर कट्टा कर कारवाही के लिए सिफारिश किया गया है । सतर्कता केन्द्र को कहना है कि निर्धारित पोशाक को इन्कार करनेवाले और कार्यालय समय को अनदेखा करनेवालें कर्मचारियों के बारे में लागों ने सिकायत की है, इसीलिए निरीक्षण किया गया है । सतर्कता के अनुसार निरीक्षण उपत्यका से बाहर भी होने जा रहा है ।
Leave a Reply