सरकार का नीति तथा कार्यक्रम सर्वसम्मत पारित

काठमांडू, २७ मई । आर्थिक वर्ष २०७५/०७६ का नीति तथा कार्यक्रम सर्वसम्मत पारित हो गया है । नीति तथा कार्यक्रम के ऊपर संसद में की गई प्रश्न को आइतबार प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने जवाफ दिया था, उसके बाद नीति तथा कार्यक्रम पारित की गई है । नीति तथा कार्यक्रम के ऊपर नेपाली कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता पार्टी ने संशोधन प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन उसके विरुद्ध किसी ने भी विपक्ष में मत नहीं दिया, जिसके चलते नीति तथा कार्यक्रम सर्वसम्मत पारित की गई है ।
प्रधानमन्त्री ने जवाफ देने के बाद नेपाली कांग्रेस के सांसद डा. मिनेन्द्र रिजाल और राजपा के सांसद अनिलकुमार झा ने अपनी ओर से टिप्पणी किया और नीति तथा कार्यक्रम के संबंध में दर्ज संशोधन प्रस्ताव वापस करना अस्वीकार किया । लेकिन फोरम नेपाल के सांसदों ने प्रधानमन्त्री की जवाफ सुनने के बाद संशोधन प्रस्ताव वापस किए है ।
Leave a Reply