सरकार द्वारा निर्धारित जगहों नहीं जाते हैं तों कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ सकते हैंः मन्त्री पण्डित

भैरहवा, २७ अप्रिल । संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री लालबाबु पण्डित ने कहा है कि सरकार द्वारा निर्धारित जगहों में जा कर कर्मचारी को काम करना चाहिए, नहीं तो वह अपनी नौकरी छोड़कर जा सकते हैं । लुम्बनी प्रेस क्लब द्वारा शुक्रबार भैरहवा गौतम बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए मन्त्री पण्डित ने कहा– ‘राष्ट्रसेवक कर्मचारी हैं तो सरकार जहां जाने के लिए कहती है, उन लोगों को वहां जाना चाहिए, नहीं तो नौकरी से इस्तिफा देकर अपनी निजी जीवन जी सकते हैं ।’
मन्त्री पण्डित का कहना है कि नौकरी शुरु करने से पहले ही हर कर्मचारियों को शपथ दिलाया जाता है कि वह सरकार के नीति और पॉलिसी अनुसार काम करने के लिए तैयार हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कर्मचारी सरकार द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में जाने के लिए इन्कार करते हैं तो उनके ऊपर कारवाही किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की मांग के अनुसार एक तह वृद्धि कर कर्मचारियों की समायोजन सम्भव नहीं है ।
Leave a Reply