सरकार ने अाचारसंहिता का उल्लंघन नहीं किया है : उप प्रम महरा

चितवन -१४ सितम्बर
उपप्रधानमन्त्री तथा परराष्ट्रमन्त्री कृष्णबहादुर महरा ने कहा है कि सरकार ने निर्वाचन आचारसंहिता उल्लंघन नही किया है ।
आज पत्रकाराें के साथ बातचीत करते हुए महरा ने उक्त बातें कहीं हैं । उन्हाेंने कहा कि अायाेग के अाचारसंहिता का उल्लंघन नहीं हुअा है सरकार ने एेसा काेई काम नहीं किया है । सरकार शातिपूर्ण चुनाव चाहती है अाैर इसमें सभी का सहयाेग अावश्यक है ।
सरकारका प्रधानमन्त्री, उपप्रधानमन्त्री, मन्त्री सभी राजनीतिक प्राणी हैं इसिलए निर्वाचन में केन्द्रित हाेना स्वाभाविक है । सभी चाहते हैं कि उनका उम्मीदवार जीते । इसलिए सभी प्रयास कर रहे हैं ।
Leave a Reply