सरकार सिर्फ खुद के लिए संवेदनशील है : अाेली

का७मान्डाै १८ नवम्बर
नेकपा (एमाले) क] अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि प्रतिनिधिसभा तथा प्रदेशसभा के उम्मीदवार अाैर निर्वाचन प्रचारप्रसार में संलग्न नेताअाें पर लक्षित कर विभिन्न भाग में हाे रही हिंसात्मक घटना के प्रति सरकार गम्भीर नहीं है ।
विभिन्न सञ्चारमाध्यम में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकाराें के साथ शुक्रबार साँझ राजधानी में अन्तरक्रियात्मक बातचीत करते हुए पूर्वप्रधानमन्त्री ओली ने कहा, “हमारे कार्यक्रम अाैर हमारे नेताअाे पर बम प्रहार हाे रहा है अाैर सरकार किञ्चित गम्भीर नहीं है ।” अध्यक्ष ओली ने हिंसात्मक घटना रोकने के लिए सरकार से प्रभावकारी कदम उठाने का अाग्रह किया ।
एमाले अध्यक्ष ओली ने सरकार पर सिर्फ स्वयं के लिए मात्र संवेदनशील हाेने का अाराेप लगाया है । ।
Leave a Reply