सानिमा बैंक लिमिटेड की रेमिट्यान्स सेवा अब मलेशिया से भी

काठमाडौं १८ जुलाई
सानिमा बैंक लिमिटेड अाैर सी.बी.एल. मनि ट्रान्सफर के बीच मलेशिया—नेपाल रेमिट्यान्स सेवा सम्झौता सञ्चालन में अाया
उक्त सम्झौता अन्तर्गत सानिमा बैंक की रेमिट्यान्स सेवा सानिमा एक्सप्रेस मार्फत मलेशिया से भेजे गए रकम काे नेपाल के ८,००० से भी अधिक आधिकारिक प्रतिनिधि द्वारा भुगतान लरिया जा सकता है ।
मलेशिया से नेपाल पैसा भेजने पर नेपाल के सानिमा बैंक के खाता या किसी भी बैंक क खाते में अासानी से जमा किया जा सकता है ।
उक्त सम्झौता पत्र में सानिमा बैंक की अाेर से प्रमुख कार्यकारी अधिकृत भुवन कुमार दाहाल अाैर सी.बी.एल. मनि ट्रान्सफर की अाेरसे प्रमुख कार्यकारी अधिकृत मो. सैदुर रहमान फराजी ने हस्ताक्षर किया है ।
आन्तरिक रेमिट्यान्स सेवा के साथ ही सानिमा एक्सप्रेस ने यू.ए.ई, मलेशिया, कतार, यू.के, कोरिया, लगायत विश्व में रेमिटेन्स सेवा देती अा रही है ।
Leave a Reply