सिंहदरवार अधिकार जनता के दरवाजे तक पहुँचाने के लिए चुनाव अपरिहार्य : प्रचण्ड

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ सितंबर ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा— “सिंहदरबार के अधिकारों को जनता के दरवाजे तक पहुँचाने के लिए स्थानीय तह का चुनाव अपरिहार्य है ।”
आज शाम वीरगंज महानगरपालिका के माई स्थान चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ये कहते हुए कि मधेश की समस्या का समाधान क्षेत्रीय पार्टियाँ नहीं कर सकतीं अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि मधेशी जनता की पहचान का मुद्दा माओवादी जनयुद्ध के द्वारा स्थापित है ।
तराई, पहाड़ और हिमालय को जोड़कर राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने के प्रति उन्होंने अपनी पार्टी को प्रतिबद्ध बताया ।
Leave a Reply