हताेत्साह हाेने की जरूरत नहीं केन्द्र में एमाले बहुमत से सरकार बनाएगी : अाेली

६ असोज, काठमाडौं ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने अपने कार्यकर्ता से कहा है कि प्रदेश २ के चुनावी परीणाम काे लेकर बिचलित न हाे ।
पार्टी केन्द्रीय कमिटी के ८ वे् बैठक काे सम्बोधन करते हुए ओली ने कहा कि प्रदेश २ में एमाले के विरूद्ध मोर्चावन्दी हुइृ है इसलिए एमाले का परिणाम कमजाेर अाया है । एमाले का हार इतना बुरा भी नहीं है कि छी कहा जाय । अाेली ने कहा कि धाँधली भी इसका कारण है । हमें सावधान हाेना चाहिए हताेत्साह नहीं ।
एमाले अध्यक्ष ओली ने केन्द्र में एमाले की बहुमत का सरकार बनने का दावा भी किया । उन्हाेंने कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि हमारा अकेले मुकावला करे ।अागामी सरकार एमाले अकेले बनाएगा प्रदेश में भी बहुमत हमारा हाेगा ।
Leave a Reply