हर नागरिक के ऊपर २९ हजार कर्जा

काठमांडू, २८ मई । हर नेपाली नागरिकों के लिए सरकारी कर्जा १९ हजार पहुँच गया है । आइतबार जारी सरकार की आर्थिक सर्वेक्षण अनुसार आठ महिना के अवधि में हर नागरिकों के ऊपर ४ हजार ६ सौ ९३ रुपयां कर्जा बढ़ गया है । पिछले साल तक प्रति नागरिक २४ हजार २ सौ ७० रुपैयां सरकारी कर्जा था । उसमें वृद्धि होकर चालू आर्थिक वर्ष ०७४–७५ में यह कर्जा २९ हजार पहुँच गया है । सर्वेक्षण अनुसार कर्जा के साथ–साथ प्रतिव्यक्ति आमदनी भी बढ़ गया है । इस आर्थिक वर्ष में प्रतिव्यक्ति आय १००४ डलर पहुँच गया है । गत आव में प्रतिव्यक्ति आय ८६६ अमेरिकी डलर था ।
१९या २९? सम्पादन करें..