२२ देशों के मुद्रा और ५३ ATM Card सहित भारतीय नागरिक गीरफ्तार

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ नोवेम्बर ।
वीरगंज के भन्सार क्षेत्र में सशस्त्र प्रहरी ने चेकजाँच के क्रम में आज विभिन्न २२ देशों की मुद्रा सहित बडी संख्या में एटिएम कार्ड, आईएमई कार्ड सहित एक भारतिय नागरिक को गिरफ्तार किया है ।
सशस्त्र प्रहरी की गस्ती टोली ने विभिन्न २२ देशों की मुद्रा और कागजात सहित भारत उत्तरप्रदेश जौनपुर के रामनाथ यादव को गिरफ्तार किया है । ये जानकारी े सशस्त्र प्रहरी भन्सार के प्रमुख तिलक खड्का ने दी ।
यादव के पास से ५३ विभिन्न बैंक के एटिएम कार्ड, ४४ थान अलग अलग लोगों का परिचय पत्र, ३० थान आईएमई कार्ड सहित भारतीय मतदाता परिचय पत्र, लाइसेन्स और रहदानी पुलीस ने बरामद की है ।
Leave a Reply