Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, २१ जून । निर्माणाधीन जलविद्युत आयोजना रसुवागढी के सुरंग में फसें सभी (१७ ) मजदूरों की सकुशल उद्धार की गई है । सुरंग में ११ नेपाली और ६ चिनियां नागरिक बिहिबार रात ८ बजे से फंस गए थे । सुरंगे अन्दर सुखा भू–स्खलन होने के कारण उन लोगों को रात भर सुरंग के अन्दर ही रहना पड़ा था । उन लोगों को आज (शुक्रबार) सुबह ७ बजे सकुशल उद्दार की गई है ।
रसुवागढी जलविद्युत आयोजना के अनुसार सुरंग के १ सौ मिटर के भीतर वे लोग काम कर रहे थे । उसी वक्त भू–स्खलन हो गया था । उन लोगों की उद्धार के लिए रातभर नेपाली सेना, सशहस् पुलिस और जनपद पुलिस परिचालित को परिचालित की गई थी । उद्धार में संलग्न सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि सभी को स–कुशल उद्धार की गई है, किसी को भी किसी प्रकार की खतरा नहीं है, वे लोग स्वस्थ हैं ।
घटना के बाद काम को रोका कहा है, कोई भी मानवीय क्षति नहीं हुई है, लेकिन भौतिक क्षति की विवरण आना बांकी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: