Fri. Mar 29th, 2024

अदालत का ही जमीन अतिक्रमण

१० मई, बुटवल । उच्च अदालत तुलसीपुर अन्तर्गत बुटवल इजलास कार्यालय का जमीन वर्षों से अतिक्रमण में पडा है । बुटवल उपमहानगरपालिका–४ स्थित जेसिज चोक से उत्तर, खानेपानी कार्यालय से दक्षिण और इजलास के आगे की सडक से पश्चिम फैला हुआ जमीन अतिक्रमण हुआ है ।
सरकारी लिखत अनुसार पुराना कित्ता नं. ३ सौ ९६ का २ बिघा ५ कट्ठा १४ धुर जमीन लुम्बिनी अञ्चलाधीश कार्यालय के नाम से था । ०४६ साल में अञ्चलाधीश कार्यालय खारेज होने के बाद अदालत विस्तार करना है कहते हुये साबिक पुनरावेदन अदालत बुटवल ने वह जमीन अपने नाम से कर लिया था । जमीन का स्वामी होते हुये भी अदालत ने कार्यालय के अगल बगल के जमीन का संरक्षण नहीं करने से जमीन अतिक्रमण हुआ है ।
अदालत के जमीन के बीच ही प्रदेश प्रमुख का कार्यालय है । अतिक्रमित क्षेत्र में २८ घर परिवार है । नेपाल बार एसोसिएसन एकाइ का भवन भी उसी क्षेत्र में है । उस क्षेत्र में व्यापारियों का घर बसा हुआ है । कुछ सरकारी कर्मचारी और जिला स्तरीय नेताओं का भी घर है । उनलोगों का कहना है कि राजनीतिक दलों ने यहां बस्ती बसाने की अनुमति दी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: