Thu. Mar 28th, 2024

प्रदेश नं. २ नामाकरणः ‘जानकी’ और ‘मिथिला–भोजपुरा’ अस्वीकृत

जनकपुरधाम, १७ मार्च । प्रदेश नं. २ का नामकरण के लिए प्रदेशसभा में मतदान हो रहा है । मतदान प्रक्रिया में नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) द्वारा प्रस्तावित ‘जानकी’ प्रदेश और नेपाली कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित ‘मिथिला–भोजपुरा’ प्रदेश बहुमत से अस्वीकृत हो गया है ।
प्रस्तावित जानकी प्रदेश के पक्ष में ३७ मत और विपक्ष में ७० मत पड़ा है । कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित मिथिला–भोजपुरा के पक्ष में २७ मत और विपक्ष में ७९ मत पड़ा है ।
स्मरणीय है कूल १०७ सदस्यीय प्रदेशसभा में दो तिहाई बहुमत (७२) के लिए किसी भी पार्टी के साथ आवश्यक संख्या नहीं है । जिसके चलते यहां मतदान हो रहा है । अब सत्तारुढ दल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता पार्टी की ओर से प्रस्तावित ‘मधेश’ के नाम में मतदान होने जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: