मानसिक रोगी द्वारा पुलिस हवल्दार के ऊपर चाकू प्रहार
भक्तपुर, ३१ मार्च । सूर्यविनायक में डिउटी में रहे एक पुलिस हवल्दार के ऊपर चाकू प्रहार हुई है । चाकू प्रहार से हवल्दार केशरसिंह राउत घायल हो गए है । राउत को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती की गई है ।
प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि छूरा प्रहार करनेवाले २८ वर्षीय नवीन तामाङ मानसिक रोगी हैं । उनका स्थायी निवास रामेछाप जिला दोरम्बा गांवपालिका–५ है । वह सूर्यविनायक में ही रहते थे ।
महानगरी पुलिस वृत्त जगाती का कहना है कि तामाङ सुबह ६ बजे हाथ में चाकू लेकर सड़क में निकल गए थे । जब पुलिस ने उनको देखा तो नियन्त्रण में लेनेका कोशीश की गई उसी दौरान तामाङ ने राउत के ऊपर चाकू प्रहार कर दी ।