Thu. Mar 28th, 2024

बाँके जिला के व्यापारी तथा सामाजसेवीयों द्वारा राहत वितरण

नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल बैशाख १७ गते । विश्व भर महामारी के रुप में फैल रहा कोरोना भाइरस (कोभिड–१९) की संक्रमण रोकने के लिये सरकार ने लागू किया लकडाउन से प्रभावित अति विपन्न घर परिवारो को बाँके जिला के व्यापारी, सामाजसेवीयोंद्धारा बुधवार को राहत वितरण किया गया है ।
खान एण्ड कम्पनी नेपालगन्ज के अव्दुल करीम खाँ, नेपाल स्टोर धम्बोझी नेपालगन्ज के जाकीर हुसैन हलवाई, र्ईस्लाम धर्म के धर्म गुरु मौलाना जियाउल मुस्तफा नूरानी और सामाजसेवी मिस्बाहुल हक अन्सारी लगायतद्धारा एक सौ अति बिपन्न, गरीब घरपरिवारों को राहत स्वरुप चामल, दाल, तेल और नमक लगायत खाद्यान्न सामाग्री वितरण किया गया है । स्थानीय तह ने राहत वितरण करते समय अगर कुछ जगह छूट गया है तौ अनुगमन करके वो व्यक्तियों को राहत वितरण किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: