Fri. Mar 29th, 2024

काठमांडू ।



सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी नेकपा का सचिवालय बैठक शनिवार को होने जा रही है ।
प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने जानकारी दी है कि बैठक प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास बालुवाटार में ३ बजे के बाद होने जा रहा है ।
नेताओं ने बताया कि बैठक में बजेट, नेपाल का नक्सा जारी करने के बाद की अवस्था और एमसीसी के सम्बन्ध में चर्चा होगी । सरकार आगामी १५ गते ज्येष्ठ को बजेट ला रही है ।
इससे पहले संविधान संशोधन के लिये सरकार प्रस्ताव पेश कर चुकी है । उधर नेकपा के अन्दर विवादित विषय बना अमेरिकी आर्थिक सहयोग रकम एमसीसी के सम्बन्ध में अभी तक चर्चा नही हो पाई है ।
प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने जानकारी दिया कि बैठक में एमसीसी के सम्बन्ध में भी चर्चा होगी ।



About Author

यह भी पढें   मुगु में जीप दुर्घटना... दो की मृत्यु, चार घायल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: