Tue. Apr 22nd, 2025

कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीव्र वृद्धि, एक ही दिन १५६ नयां संक्रमित, कूल संक्रमितों की संख्या १०४२

काठमांडू, २८ मई । पिछले दिन नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीव्र बढ़ोत्तरी हो रही है । आज बिहीबार एक ही दिन १५६ नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पुष्टी हुई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने इस बात को पुष्टी की है । मन्त्रालय के अनुसार नेपाल में कूल संक्रमितों की संख्या १०४२ पहुँच गई है । इन लोगों में से १९० लोग ठीक होकर घर वापस हो चुके हैं और ५ व्यक्तियों का निधन हो गया है ।
विगत एक हफ्ता से भारत में फसे हजारों नेपाली नागरिक नेपाल प्रवेश किए हैं, नयां संक्रमितों में अधिकांश वही लोग हैं । अनुमान है कि संक्रमितों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है । कुछ विश्लेषकों का मानना है कि अब हफ्ता–दस दिनों के भीतर नेपाल में कम से कम ५ से ६ हजार संक्रमितों की संख्या पहुँचनेवालली है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed