क्वारेन्टाइन से भाग कर की आत्महत्या
गुल्मी के क्वारेन्टाइन में रखे गए एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है । छत्रकोट गाउँपालिका–४ के ५६ वर्षीय चन्द्रबहादुर परियार ने फासी लगा कर आत्महत्या कर ली है ।
वो शनिबार भारत से आए थे । उन्हें आदर्श मावि के क्वारेन्टाइन में रखा गया था ।
छत्रकोट गाउँपालिका वडा नम्बर ४ के अध्यक्ष डिलाराम न्यौपाने के अनुसार क्वारेन्टाइन से दो सौौ मिटर ददूर पेड में लटकी उनकी लाश मिली है । इस क्वारेन्टाइन में ३० लोग हैं । मृतक शौचालय जाने के नाम पर बाहर निकला था । जाँच के क्रम में जब उसे खोजा गया तो वो लापता था । आसपास खोजने पर एक घंटे के बाद उसकी लाश मिली ।

आत्महत्या का कारण अब तक नही खुला है ।