१५ लाख रुपयों के साथ बारा पुलिस ने नियन्त्रण में लिया अवैध कपड़े
काठमांडू, ६ जून । सशस्त्र पुलिस ने बारा जिला सिम्रौनगढ नगरपालिका–६ अमरपुर से १५ लाख नगद और अवैध कपड़े बरामद किया है । पता चला है कि उक्त कपड़ा बिना भंसार अवैध रास्ते होते हुए भारत से लाए गए है । सशस्त्र पुलिस के एसपी दिग्विजय सुवेदी ने कहा है कि कपडे के साथ बोरे में पैसा भी लाया जा रहा था ।
पुलिस ने कहा है कि शनिबार सुबह गस्ती के क्रम में पुलिस को देकर एक व्यक्ति कपडे और रकम छोड़ कर फरार हो गया, उसके बाद पुलिस ने उक्त सामाग्री अपने नियन्त्रण में लिया । बरामद कपडे की मूल्य अनुमानित ३३ हजार से अधिक है । सोही कपडे के बीच में नगद १५ लाख रुपैयां भी रखा गया था ।
अनुमान है कि उक्त कपडा और रकम हुण्डी करोबार करनेवालों की है । थप अनुसंधान के लिए बराबद सामाग्री संबंधि निकायों को हस्तान्तरण किया जा रहा है ।