Tue. Apr 29th, 2025

कैसे थे सुशांत सिंह के अंतिम कुछ घंटे

सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।

जानें सुशांत ने सुसाइड से पहले क्या किया था-

यह भी पढें   सरकार केवल बैठने के लिए नहीं बनी है – गगन थापा

– सुबह 6:30 बजे सुशांत सोकर उठे।

– 9:30 Am: फिर सुशांत ने अनार का जूस लिया और अपने कमरे में जाकर रूम बंद कर दिया।

– 10:30 Am: कुक सुशांत से पूछने गया कि लंच में क्या बनाना है तो सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।

– 12:00Pm: बजे कुक दोबारा सुशांत से पूछने गया और इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो सभी घबरा गए।

यह भी पढें   समाज संगठित होगा तभी हम उन्नति कर सकते हैं : मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता

– 12:30 Pm: सुशांत की बहन को फोन करके सारी जानकारी दी।

– 1:15 PM: चाबी वाले को बुलाया गया और उसने लॉक को तोड़ा और कमरे में सुशांत पंखे से लटके पाए गए।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *