कैसे थे सुशांत सिंह के अंतिम कुछ घंटे
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उनके फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे।
जानें सुशांत ने सुसाइड से पहले क्या किया था-
– सुबह 6:30 बजे सुशांत सोकर उठे।

– 9:30 Am: फिर सुशांत ने अनार का जूस लिया और अपने कमरे में जाकर रूम बंद कर दिया।
– 10:30 Am: कुक सुशांत से पूछने गया कि लंच में क्या बनाना है तो सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
– 12:00Pm: बजे कुक दोबारा सुशांत से पूछने गया और इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो सभी घबरा गए।
– 12:30 Pm: सुशांत की बहन को फोन करके सारी जानकारी दी।
– 1:15 PM: चाबी वाले को बुलाया गया और उसने लॉक को तोड़ा और कमरे में सुशांत पंखे से लटके पाए गए।