Thu. Mar 28th, 2024

१४ जुलाई, जुम्ला । जुम्ला के पूर्वी भाग पातारासी गाउँपालिका होते हुये चन्दननाथ नगरपालिका में टीड्डी किरा को देखा गया है । जिसको नियन्त्रण तथा उसके प्रतिकार के लिये योजना बन रही है ।
कृषि तथा खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक ने टीड्डी नियन्त्रण तथा प्रतिकार्य योजना बनाने की निर्णय कर लिया है । जुम्ला का प्रमुख जिला अधिकारी भूपेन्द्र थापा ने बताया कि टीड्डी दल जुम्ला पहुंच गई है पर अनाज के बाली में किसी प्रकार की क्षति न हो इसके लिये प्रशासन का आकस्मिक बैठक बुलाया गया है । उक्त बैठक में किस प्रकार इस किरा से बाली को बचाया जा सके इस विषय पर कृषिविज्ञ सरोकारवाला को जानकारी दिया है ।
उक्त किरा के सम्बन्ध में अनुगमन पश्चात पता चला है कि टीड्डी किरा रात को कुछ नहीं करती सुबह सुर्योदय के साथ ही बाली पर आक्रमण करती है । और जिस पौधा पर बैठती है उसे समाप्त ही कर देती है । उस किरा से पौधा को बचाने के लिये किसान को बाजा, थाल बजान होगा , आग जलाकर उसे डराना होगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: