सरकार के आन्तरिक कोष में आम्दनी आभाव, साढे दो अरब ऋण

१३ सितम्बर, काठमांडू । चालू आर्थिक वर्ष के प्रथम माह में ही सरकार ने लगभग साढे २ अरब वैदेशिक सहायता प्राप्त कर चुकी है ।
अर्थ मन्त्रालय ने जानकारी दी कि सरकार ने श्रावण महीना तक २ अरब ४८ करोड ६२ लाख वैदेशिक सहायता प्राप्त की है । और मन्त्रालय ने यह भी बताया कि यह शत प्रतिशत ऋण सहायता ही हुई है ।
मन्त्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि श्रावण महीना में ५४ अरब ९४ करोड रुपैयाँ वैदेशिक सहायता प्रतिबद्धता भी आई है । वैदेशिक सहायता प्रतिबद्धता में ऋण का अंश अधिक है ।
मन्त्रालय के अनुसार सिर्फ ९४ करोड रुपैया अनुदान के रुप में प्रतिबद्धता प्राप्त हुई है । मन्त्रालय ने जानकारी दी कि वैदेशिक सहायता प्रतिबद्धता में ऋण का अंश ९८.३ और सहायता का अंश १.७ प्रतिशत है ।

